Home » » स्‍वस्‍थ दॉंतों के लिए रामबाण दवा

स्‍वस्‍थ दॉंतों के लिए रामबाण दवा

सेंधा नमक (लाहौरी नमक) मैदा की तरह बारीक पीस कर कपडे से छान कर लें, लगभग 2 ग्राम नमक में 5 ग्राम शुद्ध सरसों का तेल मिलाकर सुबह-शाम मंजन करें। दॉंतो के समस्‍त विकार देखते-देखते दूर हो जाऍंगें। इस पेस्‍ट को धीरे-धीरे मसूडों पर मालिश करें, शुरू में कुछ खून आए तो कोई बात नहीं।
लाभ – इस प्रयोग से दॉंतो में ठंडा, गर्म और खट्टा लगना समाप्‍त होता है। हिलते दॉंत फिर से मजबूत हो जाते हैं, उन पर काली पपडी नहीं आती। दॉंतो के कीडे नष्‍ट हो जाते हैं। दॉंतो का दर्द, मसूडों की सूजन और टीस मिट जाती है। तथा मसूडों से खून आना बंद हो जाता है। सेंधा नमक और सरसों के तेल के पेस्‍ट के लगातार इस्‍तेमाल से पायरिया बिलकुल नष्‍ट हो जाता है।
स्‍त्री, पुरूष, बालग सभी को जब भी वे शौच तथा मूत्र करने जाऍं, ता वे दॉंतो को भींच कर बैठे, उन्‍हें ऐसी आदत अवश्‍य डालनी चाहिए। इससे दॉंतो का पायरिया, दॉंतों से खून या पीप बहना, दॉंतों का हिलना बहुत शीघ्र बंद तो जाता है। ऐसा करने से हिलते दॉंत तो आश्‍चर्यजनक रूप से दृढ हो जाते है। इस प्रयोग से कई रोगियों के दॉंत ठीक हो गए, जिन्‍हे डॉक्‍टर ने उखडवाने की सलाह दे दी थी। अत: बिना विलम्‍ब किए उपरोक्‍त दोनों विधियों द्वारा नित्‍य-प्रति प्रयोग करने पर दन्‍त चिकित्‍सक का मुख नहीं देखना पडेगा।
Share this article :

0 comments:

 
Support : Your Link | Your Link | Your Link
Copyright © 2013. Free Tips for Job Seekers - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger